IPL 2020: CSK को 7 विकेट से पटखनी देने के बाद RR Captain Steve Smith ने मानी ये बात | वनइंडिया हिंदी

2020-10-20 392

Steve Smith praised Jos Buttler's batting and said that the main aim was to keep him on the strike. Smith said The wicket was a bit stoppy, so we were trying to get ourselves in and form a partnership. I know that if I am batting with Jos then he is going to be scoring, he hits the ball hard and he played some good cricket shots tonight.

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार रात खेले गए मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विकेट काफी मुश्किल थी, जिस वजह से दोनों ही टीमों को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.

#SteveSmith #RRvsCSK #IPL2020